दुबई से पेस्ट के रूप में Gold लेकर आई शातिर महिला, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 09:36 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर अरब देशों से सोने की तस्करी लगातार जारी है। कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर से दुबई से आई एक महिला से 16.30 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार सोने की तस्करी करने के लिए महिला पेस्ट के रूप में सोने को लेकर आई थी, ताकि कस्टम टीम को चकमा दे सके, लेकिन अधिकारियों ने महिला के इरादों को नाकाम कर दिया। 

हालांकि सोने की कीमत इतनी ज्यादा नहीं है, जिससे स्पष्ट हो सके कि यह काम सोना तस्करों का है, लेकिन जिस प्रकार से पेस्ट के रूप में सोना लाया गया था, वह सबूत देता है कि यह काम सोने की तस्करी के लिए ही किया गया था, क्योंकि शातिर सोना तस्कर ही सोने को पेस्ट के रूप में बनाते हैं और फिर अलग-अलग तरीकों से इसकी स्मगलिंग का प्रयास करते हैं। आम तौर पर विदेशों से आने वाले टूरिस्ट, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहती हैं, परंपरागत रूप से कड़े, चेन, मंगलसूत्र, अंगूठीया फिर चूडिय़ों के रूप में सोना लाते हैं, जब क्षमता से ज्यादा सोना लाते हैं तो उसका रिएक्सपोर्ट कर दिया जाता है, जिससे जुर्माना नहीं भरना पड़ता, लेकिन ऐसे मामलों में यह स्पष्ट हो जाता है कि सोना तस्करी के लिए नहीं लाया गया था, लेकिन पेस्ट के रूप में सोना लाने का साफ मतलब है कि तस्करी के लिए ही यह काम किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News