गोल्डन चांस परीक्षाओं का नतीजा आज होगा घोषित

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 08:22 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अक्तूबर में, बोर्ड की 50वीं वर्षगांठ को समर्पित 10वीं और 12वीं कक्षा के री-अपीयर और कम्पार्टमैंट वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए दिया सुनहरा मौका (गोल्डन चांस) के तौर पर ली गई परीक्षा का नतीजा 19 दिसम्बर को घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के नतीजा संबंधित पूरी जानकारी गुरुवार को बाद दोपहर बोर्ड की वैबसाइट http://www.pseb.ac.in ,http://www.indiraresults.com पर उपलब्ध होगी।

कंट्रोलर जे.आर. महरोक के  अनुसार यह नतीजा केवल आरजी है और केवल परीक्षार्थियों की तुरंत जानकारी के लिए उपलब्ध है।  इसको असली नतीजा नहीं माना जा सकता। असली नतीजा सर्टीफिकेट बोर्ड की ओर से अलग तौर पर जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News