पंजाब का सुनहरा भविष्य, इस गांव के इतने लड़के-लड़कियां बने अध्यापक

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 04:49 PM (IST)

अबोहर/मंडी लक्खेवाली/श्री मुक्तसर साहिब (रहेजा/सुखपाल ढिल्लों/पवन तनेजा): पंजाब सरकार द्वारा 6635 ई.टी.टी. अध्यापकों की पहली लिस्ट में गांव डांगरखेड़ा जो जिला फाजिल्का का गांव है, के 29 लड़के-लड़िकयां इकट्ठे अध्यापक बने हैं। इन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलने से यह गांव डांगरखेड़ा अब अध्यापकखेड़ा बन गया है। पंजाब में संभवत: यह पहला गांव है जहां एक साथ इतने अध्यापकों की भर्ती की गई है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार डांगरखेड़ा गांव पहले से ही सरकारी अध्यापकों की गिनती में मशहूर रहा है। जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था बरकंदी श्री मुक्तसर साहिब के अंग्रेजी लेक्चरर कर्मजीत सिंह समाग बलमगढ़ ने नवनियुक्त अध्यापकों को बधाई देते हुए उम्मीद की है कि ये अध्यापक पंजाब के स्कूलों में मेहनत व लगन से पढ़ाई करवाएंगे जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 6635 ई.टी.टी. पदों की सूची में 29 अध्यापक गांव डांगरखेड़ा के हैं जबकि 2500-2700 अध्यापकों की सूची अभी लंबित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News