Students के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ः अब पंजाब के विद्यार्थियों का भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना साकार हो सकेगा। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी द्वारा 26 जनवरी को 10वीं के विद्यार्थियों का सुपर-30 बैच का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है। स्क्रीनिंग टेस्ट में पंजाब भर के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। मुफ्त रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से 8544888200 पर मिस्ड कॉल के बाद गुगल फार्म के साथ की जा सकती है।
10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को थल सेना, नेवी और हवाई सेना के लिए 2 साल की कोचिंग के लिए अप्लाई करवाया जाएगा। कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगी।सुपर-30 बैच सिर्फ उन होशियार विद्यार्थियों के लिए है, जिनके परिवारों की सलाना आमदन 2.5 लाख से कम है।
जानकारी देते पूर्व करनल उरविंदर सिंह ने कहा कि यह बैच कांग्रेस सरकार के समय से पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा 2018 में शुरू की गई थी। इस बार यह 5वां सुपर-30 बैच होगा।