वाह रे ऐसी होगी सुरक्षा...! Golden Temple के पास हो चुके 3 धमाकों से भी नहीं चेते कमांडो फोर्स के जवान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 11:27 AM (IST)

अमृतसर: गुरु नगरी में गत दिनों जहां श्री हरिमंदिर साहिब के समक्ष 3 बार हुए धमाकों से जहां पंजाब पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, वहीं पंजाब पुलिस की रेपिड गाड़ी जिसमें कमांडों अपनी ड्यूटी पूरी चौकसी से निभा रहे हैं, को शहर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर, माता लाल देवी मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थल पर तैनात करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी के तहत उक्त दंगारोधक वाहन को हर स्थल पर 2 घंटे के लिए तैनात किया गया है।

PunjabKesari

वहीं आज पंजाब केसरी की टीम ने रानी का बाग स्थित प्राचीन मंदिर माता लाल देवी के बाहर इस प्रति जायजा लिया तो कमांडाे फोर्स के जवान जिसमें दो महिलाएं व एक पुरुष अपनी ड्यूटी पर उक्त दंगारोधक वाहन के साथ तैनात तो थे, लेकिन वह ड्यूटी दौरान मोबाइल चलाने में ज्यादा व्यस्त दिखाई दिए। लोगों में चर्चा है कि अगर कमांडों फोर्स के कर्मी ही इसी तरह अपनी ड्यूटी निभाएंगे तो शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कैसी होगी। यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। वहीं अगर कोई भी शाराती तत्व आकर किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देना चाहे तो वह शायद उसे आसानी से कर सकता है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह कमांडो की रेपिड गाड़ी शहर की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर व प्राचीन मंदिर माता लाल देवी के अलावा ओर भी धार्मिक स्थल पर 2-2 घंटे ड्यूटी निभाते हैं। जहां यह भी कहा जा सकता है कि अगर इस तरह कमांडो अपनी ड्यूटी को फोन पर व्यस्त होकर निभाएंगे तो यहां कोई भी शाराती तत्व आकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News