12वीं के Students के लिए Good News, पंजाब सरकार से मिली मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 12:11 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): स्थानीय शहर के 12वीं कक्षा में पढाई करने वाले छात्रों के लिए हलका विधायक प्रिंसीपल बुध राम के उधम से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडके) में साइंस की क्लासें शुरू करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मनजूरी दे दी गई है व नए सैशन से दाखिले शुरू करने के लिए स्कूल के प्रिंसीपल को हिदायत जारी कर दी गई है।

सरकार के इस फैसले कारन जहां अभिभावकों व छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं मध्यवर्गी घरों के होनहार बच्चे साइंस में दाखिल लेकर अपने भविष्य उज्जवल बनाएंगे। श्री लोक कल्याण सेवा समिती के राज कुमार बीरोके, भारत विकास प्रीशद के अमित जिंदल, माता गुजरी भलाई संस्था के मा. कुलवंत सिंह, एडवोकेट सुशील बांसल आदि का कहना है कि विधायक के उदम से शिक्षा के सुधार का प्रयास शलाघायोग है। स्कूल के प्रिंसीपल प्रवीन कुमार ने बताया कि हलका विधायक की कोशिश से बुढलाडा शहर के लडकों वाले स्कूल में साइंस कलासें शुरू करने के सरकार के इस फैसले से हलके के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News