AP Dhillon के फैंस के लिए खुशखबरी! चंडीगढ़ में जल्द करने जा रहे शो
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 02:11 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर गायक एपी ढिल्लों के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। गायक एपी ढिल्लों इन दिनों 'ब्राउनप्रिंट टूर' के साथ भारत आ रहे हैं। दिसंबर में एपी ढिल्लों के शो मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में होने वाले हैं। आपको बता दें कि इस टूर से फैंस काफी उत्साहित हैं। एपी ढिल्लों का भारत में दूसरा बड़ा दौरा है।
इसके साथ ही 29 सितंबर 2024 के शो के टिकट भी मिलने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शो के टिकट लाइव होने के 15 मिनट के अंदर ही सिंगर ने 10 करोड़ की कमाई कर ली, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है। पहला शो 7 दिसंबर 2024 मुंबई, इसके बाद 14 दिसंबर को नई दिल्ली और 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में होंगे।
अपने पिछले म्यूजिक शो का एक वीडियो शेयर करते हुए एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं वहां वापस जाने का इंतजार कर रहा हूं जहां से यह सब शुरू हुआ था। उन प्रशंसकों के लिए जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं। एपी ढिल्लों ने अपने 2020 के हिट गीत 'ब्राउन मुंडे' से वैश्विक प्रसिद्धि हासिल की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here