महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, अब मिलेगी ये खास सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : महाकुंभ के लिए जहां भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ रहे हैं वहीं महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, महाकुंभ में जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से भी जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी, जिस का ट्रायल हो चुका है। हेलीकॉप्टर बोट क्लब के पास से उड़ाने भरेगा। 

इसका फायदा ये होगा कि श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ के दर्शन के साथ-साथ पर्यटक राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत से भी परिचत होंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जॉय राइड का आनंद देने के लिए पहले से एक हेलीकाप्टर संचालित किया जा रहा है। बोट क्लब के पास स्थित हेलीपोर्ट से सेवा संचालित होगी। श्रद्धालुओं की रुचि को देखते हुए ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने ये समझौता किया है। इस सुविधा से श्रद्धालु 1296 रुपए में 7-8 मिनट तक भ्रमण करेंगे। इसकी बुकिंग बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in से की जा सकती है। हेलीकॉप्टर में उड़ान के साथ ही प्रदेश के महत्वपूर्ण ईको साइट्स के बारे में विभिन्न माध्यमों से श्रद्धालुओं को बताया जाएगा।  

आपको बता दें कि, महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होने वाला बड़ा धार्मिक आयोजन है जो 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है और 45 दिनों तक चलेगा। अब तक 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News