Mobile यूजर्स के लिए Good News, नए साल पर सस्ते रिचार्ज का मिलेगा तोहफा!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद खुशी भरी खबर सामने आई है। आज के समय में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है। वहीं महंगे हो रहे रिचार्ज के बीच यूजर्स को New Year पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही रिचार्ज को लेकर राहत देने वाली है। 

बताया जा रहा है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने JIO, Airtel, Vodafone Idia (Vi) और BSNL से कहा कि सिर्फ Calling और SMS के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाएं, जिसकी वैलिडिटी भी शामिल हो। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे बातचीत और SMS के लिए कम-से-कम एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश करें जिसमें डेटा यानी इंटरनेट शामिल न हो।

जानकारी मुताबिक इस कदम का फायदा ज्यादातर उन्हें होगा, जिन्हें Deta की ज्यादा जरूरत नहीं होती, लेकिन उन्हें अपने अपने मोबाइल को चालू रखने के लिए महंगे प्लान डलवाने पड़ते हैं। अब उन ग्राहकों के लिए अलग प्लान जारी किए जाएंगे जिन्हें सिर्फ बातचीत (वॉयस कॉल) और SMS की सुविधा चाहिए। ऐसे लोग जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें अब डेटा वाले महंगे रिचार्ज प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें कि कंपनियां ज्यादातर उन प्लान पर फोकस करती है, जिनमें डेटा प्लान ज्यादा हो क्योंकि हर किसी को आज के समय डेटा ज्यादा चाहिए। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते। तो उनके लिए ये खबर काफी राहत भरी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News