School Teachers के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी की Notification
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की और से गेस्ट कांट्रैक्ट और समग्र शिक्षा अभियान के तहत नियुक्त शिक्षकों की आयु ज्वाइनिंग के समय अगर 37 साल तक थी तो वह नियमित भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा स्कूल शिक्षा विभाग ने 1036 नियमित शिक्षक पदों के लिए आरंभ हुई भर्ती प्रक्रिया में प्रदान की है।
शिक्षा विभाग की ओर से विशेष शिक्षक जे.बी.टी. 47 और विशेष शिक्षक टी. जी.टी. 49 पदों के लिए आवेदन मांग चुका है। लिखित परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वही पी.जी.टी. के 98 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुका है, लिखित टेस्ट होना है। शिक्षा विभाग की और से जूनियर बेसिक टीचर 293 पदों पर अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्कूल शिक्षा विभाग को 1082 में से 1036 पदों को दोबारा भरने की अनुमति मिली है। दोबारा भरने की अनुमति के बाद विभाग जे. बी. टी. के 292 स्पेशल एजुकेशन के 96 और पी.जी.टी. के 98 पदों पर भर्ती कर रहा है। जूनियर बेसिक टीचर के 293 पदों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन मांगे जा चुके हैं।
रद्द हो चुके पद दोबारा भरे जाएंगे
समय-समय पर भर्ती नहीं होने के कारण रद्द हो चुके 1082 शिक्षकों पदों में से 500 पदों को दोबारा भरने की मंजूरी मिल गई है। अप्रैल में 536 पदों को दोबारा भरने की अनुमति मिली थी। दो बार मिली मंजूरी के बाद विभाग के रद्द हो चुके 1082 में से 1036 पदों को दोबारा भरने के रास्ते साफ हो गया है। शिक्षा विभाग को केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से जे.बी.टी., टी.जी.टी., पी.जी.टी., एन.टी.टी., विशेष शिक्षक जे.बी.टी. और विशेष शिक्षक टी.जी.टी. इन पदों को भरने की मंजूरी मिली चुकी है।