Students के लिए खुशखबरी! मान सरकार ने जारी की स्कॉलरशिप योजना, जानें कैसे करें Apply
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 2023-24 की घोषणा की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के छात्रों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पंजाब सरकार 10वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को फ्री-शिप कार्ड जारी करेगी। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन डॉ. अम्बेडकर स्कालरशिप पोर्टल http://scholarships.punjab.gov.in पर ली जा रही हैं।
यह क्षमता होनी चाहिए
- आवेदक पंजाब का रहने वाला होना चाहिए।
- आवेदक पंजाब राज्य की अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए।
- छात्र के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक सरकारी, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट यूनिवर्सिटी/कालेज/स्कूल पढ़ाई करता होना चाहिए।
आवेदन करने हेतु निर्देश
- फ्री-शिप कार्ड केवल नए (कोर्स के प्रथम वर्ष) छात्रों को जारी किया जाना है।
- फ्री-शिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पोर्टल के Help Menu में Student Registration and Freeship Card Manual में दर्ज है।
- नवीनीकरण कराने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनका आवेदन संस्था की आई.डी. में अपने आप ही जनरेट होते हैं। इसके साथ ही संस्थानों द्वारा छात्र का आवेदन फारवर्ड किया जाता है।
- आवेदक का बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ और सक्रिय मोड में होना चाहिए ताकि स्कॉलरशिप का वितरण किया जा सके।
- सैलरी सर्टीफिकेट (केवल नए लोगों के लिए) कम्पीटैंट अथारिटी (कम से कम तहसीलदार/नायब तहसीलदार) द्वारा जारी हो।
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय छात्र को अपनी डिटेल्स पूरी तरह जांचने के बाद ही लॉक करनी चाहिए।
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों-स्कूलों के लिए
- सभी शिक्षण संस्थान फ्री-शिप कार्ड वाले छात्रों को बिना प्रवेश शुल्क लिए अपने संस्थान में प्रवेश देंगे।
- सभी शिक्षण संस्थान यह सुनिश्चित करें कि जब भी कोई छात्र संस्थानों में प्रवेश ले तो उसे तुरंत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर दिया जाए।
- संस्था द्वारा योजना के अंतर्गत प्रवेशित छात्र के सभी दस्तावेजों की कॉपियां रखना अति आवश्यक है।
- संस्थानों को वर्ष 2023-24 के लिए आधार आधारित अटैंडैंस सिस्टम लागू करना आवश्यक है।
- प्रत्येक संस्थान योजना के प्रत्येक योग्य विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here