'स्मार्टफोन' का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, सरकार के पास पहुंची पहली खेप

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): 12वीं जमात की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नवंबर महीने तक 1,73,823 स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पंजाब मंत्रिमंडल ने इस पर मोहर लगा दी है। बुधवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकारी वक्ता के अनुसार ऐसे 50 हजार फोनों की पहली खेप राज्य सरकार को हासिल हो चुकी है और इनकी बांट जल्द ही शुरू की जाएगी।

PunjabKesari, Good news for students waiting for 'smartphone', first batch reached

यह फोन कई स्मार्ट फीचरों के साथ लैस है। इसमें पहले से सरकारी ऐपलीकेशन्स भी लोड की हुई हैं, जिनके द्वारा 11वीं और 12वीं कक्षा का ई-कोर्स उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हालांकि पहले उन्होंने सिर्फ लड़कियों को ही स्मार्टफोन देने की बात कही थी परन्तु अब 12वीं में पढ़ते उन सभी लड़के-लड़कियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं। इस तरह सरकार अपने घोषणा पत्र का वायदा पूरा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News