राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए Good News, एक Click में पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 10:57 PM (IST)
पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सत्संग को लेकर 2025 का शेड्यूल जारी हुआ, जो इस प्रकार है।
बता दें कि पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में विख्यात राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है और उन्हें संगत को नाम देने का अधिकार भी दिया। जसदीप सिंह गिल डेरा ब्यास के 7वें मुखी होंगे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की तरफ से डेरा ब्यास के सैक्रेटरी देवेंद्र कुमार सीकरी द्वारा सेवादार-इंचार्जों को भेजे गए लैटर में लिखा है कि संत-सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे तत्कार प्रभाव से यानी 2 सितंबर 2024 से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे और नामदान देने का भी पूरा अधिकार होगा।