पंजाब के इन परिवारों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने कर्जा किया माफ
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:33 PM (IST)

नंगल (सैनी): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के परिवारों का ऋण माफ करके लोगों को बड़ी राहत दी है। रूपनगर जिले के 103 परिवारों का 1,80,96,000 ऋण माफ किया गया है। उक्त बातों का उल्लेख कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के परिवारों को अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों को आज बड़ी राहत मिली है। भाखड़ा नंगल बांध पर सी.आई.एस.एफ. की तैनाती के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे पहले भगवंत मान के नेतृत्व में हम सबने मिलकर पंजाब के पानी को बचाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बांध पर सी.आई.एस.एफ. तैनात करने का फैसला लिया गया था, जिसे हमने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर रद्द कर दिया और अब खबर है कि सी.आई.एस.एफ. तैनात करने का फैसला वापस ले लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों से पंजाब पुलिस हर परिस्थिति में बांधों की सुरक्षा करती आ रही है। एन.एफ.एल. नंगल में सी.आई.एस.एफ. तैनात है, लेकिन हमें अपने पंजाब सुरक्षा बल पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार केवल राज्य और आम लोगों के हित में फैसले लेती है।
कैबिनेट मंत्री अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि लगभग हर गांव और शहर में विकास कार्य चल रहे हैं। सड़कों के नवीनीकरण, पुलों के निर्माण, सामुदायिक केंद्रों, धर्मशालाओं, सरकारी स्कूलों में कमरों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। पंजाब के किसानों को पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की गई है। इससे किसानों को भारी आर्थिक लाभ हुआ है।
राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। सरकार ने कर्ज माफी का लाभ प्रदान करने के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की हैं। सेवा केंद्रों के साथ-साथ 1076 हैल्पलाइन के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ घर-घर पहुंचाया गया है। आसान पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गई है। भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ और बेहतर प्रशासन प्रदान किया गया है। इसके अलावा, सरकार अब नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान चलाकर पंजाब के कोने-कोने से नशे का सफाया कर रही है।
हम सेवा भावना से काम कर रहे हैं, आगे भी अपने वादे पूरे करेंगे। इस मौके पर डॉ. संजीव गौतम चेयरमैन गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, दीपक सोनी मीडिया को-ऑर्डिनेटर, दया सिंह एजुकेशन को-ऑर्डिनेटर, रोहित कालिया प्रधान ट्रक यूनियन, जसपाल ढाहे सरपंच, सतीश चोपड़ा, पम्मू ढिल्लों, काला शोकर, एडवोकेट निशांत, मुकेश वर्मा, रिंकू जिंदवड़ी, जुझार आसपुर, हरविंदर कौर, नितिन गंभीरपुर, दलजीत सिंह काका, पिंकी शर्मा, सोहन सिंह निक्कूवाल आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here