विधानसभा के स्पैशल सैशन को लेकर पंजाब सरकार ने स्थिति की स्पष्ट, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक चंडीगढ़ में सी.एम. आवास पर संपन्न हो गई है। बैठक के बाद पंजाब सरकार ने 27 सितंबर यानी कल मंगलवार को होने जा रहे स्पैशल सैशन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पंजाब सरकार ने इस स्पैशल सैशन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावनाएं जताई हैं। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा है कि कल के स्पैशल सैशन में जी.एस.टी., पराली जलाने, इंडस्ट्री व बिजली आदि के मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य भी कई मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होने की संभावना है। 

बता दें कि पंजाब सरकार ने इससे पहले 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सैशन बुलाने का ऐलान किया था, जिसे राज्यपाल द्वारा रद्द कर दिया था, क्योंकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब सरकार आप्रेशन लोटस को लेकर सैशन बुलाने जा रही है। इसके बाद पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को फिर से सैशन बुलाने का ऐलान किया है, जोकि कल होने जा रहा है। अब कल होने वाले सैशन के बाद ही पता चलेगा कि इस विशेष सैशन में किन-किन मुद्दों को लेकर चर्चा होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News