12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल करने वालों पर सरकार मेहरबान

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): राज्य के विद्यार्थियों पर कैप्टन सरकार मेहरबान होने लगी है। 12वीं के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का वादा पूरा करने के बाद अब सरकार ने 12वीं के उन विद्यार्थियों को 5100-5100 रुपए की राशि पुरस्कार के तौर पर देने के लिए कदम आगे बढ़ाएं हैं, जिन्होंने 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। खास बात यह है कि उक्त राशि पुरस्कार सिर्फ सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मिलेगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार राज्य के 335 ऐसे विद्यार्थियों को उक्त राशि प्रदान किए जाने की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो रही है। जानकारी अनुसार जिन 335 विद्यार्थियों को राज्य भर में उक्त राशि प्रदान की जानी है, उनमें 155 विद्यार्थी सरकारी और 180 विद्यार्थी एडिड, एफीलेटिड और एसोसिएटिड स्कूलों के हैं। 

शिक्षा विभाग ने राशि पहुंचाई जिलों को
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बोर्ड परिक्षाओं में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उक्त राशि पुरस्कार के रुप में दिए जाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद शिक्षा विभाग ने राशि भी जारी कर जिलों को पहुंचा दी है।

इन जिलों से हैं सरकारी स्कूलों के 155 विद्यार्थी
वहीं सरकारी स्कूलों की सूची देखें तो मानसा के सबसे अधिक 19, फाजिल्का के 18, होशियारपुर के 13, बठिडा और संगरूर के 12-12, फतेहगढ़ साहिब के 10, पटियाला के 9, लुधियाना के 7, एस.ए.एस. नगर, जालंधर, श्री मुक्तसर साहिब के 6-6, फिरोजपुर, गुरदासपुर, रूपनगर के 5-5, तरनतारन, फरीदकोट के 4-4, बरनाला के 3, कपूरथला, एस.बी.एस. नगर के 2-2 और पठानकोट का 1 शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News