पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने अधिकारियों को जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को नए आदेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी योजनाएं पात्र लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक पहुंचने को लेकर यकीनी बनाएं ताकि हर हकदार व्यक्ति लाभ उठा सके। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, आशीर्वाद योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के उत्थान के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की भी अपील की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. बलजीत कौर ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ‘रंगला पंजाब’ को हकीकत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष मुख्य सचिव राजी पी श्रीवास्तव, विशेष सचिव केशव हिंगोनिया, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक शेना अग्रवाल तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here