पंजाब में डेयरी संचालकों को सरकार के कड़े निर्देश, जानें क्या है Orders
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 08:33 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में डेयरी संचालकों को प्रशासन के कड़े निर्देश जारी हो गए हैं। दरअसल बुड्डा नाले के आसपास स्थित डेयरी मालिकों द्वारा डाली जा रही गंदगी को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है तथा उक्त नाले के आसपास स्थित डेयरी संचालकों को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने अपने आदेशों कहा है कि नाले के आस पास बिना NOC के डेयरी इकाइयां संचालित नहीं होंगी।
दरअसल पंजाब में बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने आज समीक्षा की। बैठक के दौरान डीसी साहनी ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को दरिया की मार्किंग पूरी करने के बाद अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए तथा साथ ही नाले के आसपास स्थित डेयरी संचालकों को भी उक्त कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं।