राज्यपाल बनवारी लाल परोहित ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, दिया ये आश्वासन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:38 PM (IST)

मूनक : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल परोहित ने आज लहरा विधानसभा क्षेत्र के मूनक, खनौरी सहित 30 गांवों में बाढ़ से हुए नुकसान और बाढ़ के कारणों का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान गांव मकोरड़ साहिब के घग्गर पुल पर पहुंचे राज्यपाल बनवारी लाल परोहित को हलका विधायक एडवोकेट वरिंदर गोयल और संगरूर के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने घग्गर नदी में चल रहे राहत कार्यों और बाढ़ के कारणों के बारे में जानकारी दी।
विधायक गोयल ने राज्यपाल को बताया कि खनौरी के पीछे घग्गर नदी की चौड़ाई 598 फीट है और मकोरड़ साहिब के पास यह 198 फीट हो जाती है, जो विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ का एक प्रमुख कारण है। दूसरी ओर, हरियाणा सरकार घग्गर नदी को केंद्रीकृत करने में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि लहरा विधानसभा क्षेत्र से लगती हरियाणा की सीमा में एक बांध बनाया जाए, ताकि लहरा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ से बचाया जा सके और बाढ़ के पानी का उपयोग किया जा सके।
दौरे के दौरान राज्यपाल ने विधायक गोयल से घग्गर नदी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की। वहीं, संगरूर के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरावाल ने राज्यपाल को लोगों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री और चल रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। विधायक गोयल और डी.सी. द्वारा दी गई जानकारी को राज्यपाल ने पूरी गंभीरता से सुना।
राज्यपाल ने विधायक से कहा कि आप विधायक हैं आप या आपकी सरकार कुछ करें, मैं आपकी मदद करूंगा। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा में बांध निर्माण के मुद्दे को भी गंभीरता से सुना और मदद का आश्वासन दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here