KVM के प्रिंसिपल को गवर्नर ने दी बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 12:03 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने लुधियाना के सिविल लाइन स्थित के.वी.एम. स्कूल के प्रिंसिपल आनन्द प्रकाश शर्मा को राज्य की अति महत्वपूर्ण अकादमिक काउन्सिल में मनोनीत किया है। इस काउंसिल में शर्मा सहित कुल 3 सदस्यों को भी मनोनीत किया गया है। इन 3 सदस्यों में सरदार सुच्चा सिंह (रि) शिक्षा विभाग एवं प्रो. भीम इंदर सिंह पटियाला से हैं। जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल सेक्रेटरी शिक्षा जसप्रीत तलवार ने उक्त आदेश जारी किए हैं। 

प्रिंसिपल शर्मा ने राज्यपाल व पंजाब सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुभव से राज्य की शिक्षा प्रणाली में योगदान देकर उसे सर्वोपरि बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। सभी आधुनिकतम विश्व स्तरीय तकनीक से अपने सहयोगियों के साथ काम करेंगे। ज्ञात रहे कि शर्मा वर्तमान में दिल्ली सरकार के एस.सी.ई.आर.टी. की परामर्श समिति में उद्यमशीलता एवं डिजाइन थिंकिंग पर भी अपना योगदान दे रहे हैं। विगत वर्ष में भारत सरकार के पीसा प्रोजेक्ट के दौरान भी सलाहकार रहे हैं। इसी के साथ सी.बी.एस.ई. के सिटी कोऑर्डिनेटर हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत बताया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News