50 साल पूरे होने पर फरीदकोट में छाई हरियाली, प्रशासन ने उठाया सराहनीय कदम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 04:46 PM (IST)

फरीदकोट : पंजाब के जिले के रूप में 50 साल पूरे होने पर फरीदकोट में एक अभियान चलाया गया। इस अभियान दौरान जिले में 50 कम्यूनिटी फॉरेस्ट किसानों और ग्राम पंचायतों की भागीदारी के साथ हरियाली बढ़ाने के लिए उगाए गए। इस कम्यूनिटी फॉरेस्ट को 'मिनी जंगल' का नाम दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अक्तूबर, 2022 को फरीदकोट जिले के 50 साल पूरे होने पर प्रशासन ने एक अभियान चलाया। इसके लिए पंजाब सरकार ने भी पूर्ण योगदान दिया है। जिले में मिनी जंगल बनाने के लिए सरकार ने 1.50 लाख पौधे वितरित करने की योजना बनाई थी। प्रशासन ने अमरूद, आम, किन्नू, जामुन, शहतूत, केला, नीम, बरगद, पीपल, अमलतास, कीकर के अलावा झाड़ियों, फूलों और सजावटी पौधे भी उगाए गए हैं। मिनी जंगल सरकारी और पंचायती जमीनों पर उपलब्धता के हिसाब से बनाए गए हैं। जिले में 50 अलग जगहों पर लगभग 25 एकड़ में 75 अलग-अलग किस्मों के 25 हजार पौधे लगाए गए हैं। मिनी जगंल में हर जगह 100 से 1700 के करीब पौधे लगाए गए हैं। सबसे ज्यादा गांव खारा में 1700 पौधे, बीहलेवाल में 1600 और मिड्डू में 1500 पौधे लगाए गए हैं। प्रशासन पहले ही बाबा फरीद सभ्याचरक सेंटर में मिनी जंगल स्थापित कर चुका है। आपको बता दें कि जिले का नाम सूफी संत बाबा फरीद के नाम पर रखा गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here