Breaking : जोरदार धमाके से दहला पंजाब,  कारोबारी के घर पर 'ग्रेनेड' हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:34 PM (IST)

बटाला: बटाला में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। बटाला के जैंतीपुर में एक शराब कारोबारी के घर पर हमले की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला ग्रेनेड जैसा बताया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला बटाला के गांव जैंतीपुर के रहने वाले बड़े शराब कारोबारी अमनदीप सिंह जैंतीपुरिया के घर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड जैसा हमला किया गया है। शराब कारोबारी अमनदीप के कांग्रेस के साथ करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान मौके की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें घटना के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे अमनदीप के घर पर कुछ फेंकते हुए दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News