जी.एस.टी. विभाग की रेलवे स्टेशन पर फिर से दबिश, पकड़ी 6 गाडियां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:00 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : टैक्स चोरी को रोकने के लिए जीएसटी विभाग की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के चलते विभाग की तरफ से एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है, जिसके चलते विभाग की तरफ से आए दिन रेलवे स्टेशन पर रेड की जा रही है। इसी के चलते विभाग की तरफ से पहले स्थानीय अधिकारियों की डयूटियां लगा कर 30 से अधिक गाडियों को पकड़ा गया था। जबकि बुधवार को जीएसटी विभाग के पंजाब डायरेक्टर तेजवीर सिंह सिद्धू ने खुद अपने स्टॉफ के साथ चेकिंग करते हुए 6 गाडियों को कब्जे में लिया। 

माना जा रहा है कि यह गाडियां कुछ ट्रांसपोर्टरों की हैं, जो कि बिना बिल के ही पंजाब से दूसरे राज्यों को माल सप्लाई कर रहे हैं और अपने ग्राहकों से मोटी रकम वसूल कर विभाग को मोटा चूना लगा रहे हैं। दूसरी तरफ विभाग के एटीओ रणधीर सिंह धनोआ व इंस्पेक्टर मख्खन सिंह की टीम ने रेलवे स्टेशन पर दबिश कर 26 नग कबजे में लिए जो कि बिना बिल के हर पासर की तरफ से रेलवे स्टेश्न से पास किए जा रहे थे। हालांकि इस दौरान कुछ नग पहले ही पासर ने निकाल लिए थे। सभी गाडियों की फिजीकल वैरिफिकेशन करने के बाद ही जुर्मान व टैक्स लगाया जाएगा। शुरूआती जांच में पता चला है कि कुछ गाडियों में भारी मात्रा के बिना बिल के माल है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग की तरफ से टैक्स चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही दोबारा स्थानीय अधिकारियों की विशेष डयूटियां लगा कर टैक्स चोरों पर लगाम कसी जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News