बेरोजगार लोगों के नाम पर Fake फर्म खोल करते थे ये बड़ा कारनामा, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 07:05 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : बेरोजगार लोगों के नाम पर जाली फर्मे खोलकर जीएसटी चोरी करने वाले एक गैंग पर शिकंजा कसा गया है। थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने विभाग के साथ मिलकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी धर्मिंदर सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी आशियाना पार्क मुंडीयां, विजय कपूर निवासी हरपाल नगर, मनदीप कुमार निवासी गुरु नानक कालोनी, मंडी गोबिंदगढ़ और हरविंदर सिंह निवासी जनता नगर के रुप में हुई है।

पुलिस ने यह मामला स्टेट टैक्स आफिॅसर, स्टेट इंटैलीजैंस एंड प्रीवैंटीव यूनिट, जालंधर राहुल बांसल की शिकायत पर दर्ज किया है। जिनकी तरफ से गत  27 जून को जालंधर से आकर निरकारी मोहल्ला, आयरन स्टोर वाली गली में दबिश दी गई थी। जहां पर उक्त आरोपियों की अब तक की जांच में 33 फर्मो का खुलासा हुआ है, जिसमें जीएसटी चोरी करने के लिए पैसे का लेन-देन किया जा रहा था। जिन फर्मो में उक्त काम हो रहा था, वह बेरोजगार लोगों के नाम पर खोली हुई थी।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News