वायरल  सैक्स स्कैंडल  वीडियो पर घुबाया का बड़ा बयान, बिट्टू बोले करेंगे शिकायत

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 01:13 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,गुलशन): सोशल मीडिया पर वायल हुई सैक्स स्कैंडल  वीडियो को लेकर शेर सिंह घुबाया ने फर्जी करार देते हुए इसे उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की करतूत करार दिया है। 

शुक्रवार को जलालाबाद में कांग्रेसी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के साथ सांझी प्रैस कांफ्रैंस करके शेर सिंह घुबाया ने अकाली दल पर इस वीडियो में हाथ होने के अारोप लगाए हैं। शेर सिंह घुबाया ने कहा कि यह वीडियो फर्ज़ी है और सुखबीर बादल ने पहले ही इस वीडियो सम्बन्धित उन्हें धमकी  दी थी। 

 घुबाया ने कहा कि सुखबीर बादल विधानसभा क्षेत्र में अपनी हार को देखकर बौखलाहट  गए हैं जिस कारण अकाली दल के अध्यक्ष ने इस घटिया काम को अंजाम दिया है। घुबाया ने कहा कि वह अकाली दल से विस चुनावों में अपने परिवार के लिए टिकट की मांग कर रहे थे परन्तु पार्टी द्वारा अपेक्षित किए जाने के कारण उन्होंने इस बार पार्टी के लिए प्रचार न करने का फैसला किया था। उन पर दबाव बनाने के लिए सुखबीर सिंह बादल ने पहले उनके कालेज पर विजीलैंस की छापामारी की व बाद में उनकी पत्नी जोकि एक राइस मिल में हिस्सेदार थी पर घपले का आरोप लगाकर मुकद्दमा दर्ज करवाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया। 

घुबाया ने कहा कि वह पार्टी के हमेशा वफादार रहे जिस कारण उन्होंने फैसला किया कि वह न तो पार्टी की सदस्यता और न ही अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा देंगे। घुबाया ने खुलासा किया कि इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है और उन्हें पहले ही शक था कि उनके खिलाफ ऐसी साजिश रची जा सकती है। 

उधर सांसद घुबाया के साथ मौजूद लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली दल द्वारा बनाए एम.एम.एस. की सख्त निंदा करते हुए कहा कि वह चुनाव आयेग के पास शिकायत करने जा रहे है कि निकट भविष्य में ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाए। रवनीत बिट्टू ने कहा कि एम.एम.एस. कांड की जांच के लिए वह केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपील करेंगे कि इस पूरे मामले की जांच माननीय हाईकोट के जज या फिर संसदीय कमेटी से करवाए जाए व साथ ही घुबाया परिवार को अकाली दल से खतरा होने के कारण सांसद व उनके परिवार को केन्द्रीय सुरक्षा बल मुहैया करवाएं जाएं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News