फाइव स्टार होटल में सूट बूट में आए मेहमान कर गए बड़ा कांड, CCTV में कैद हुए दोनों आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:27 PM (IST)

पंजाब डैस्क : चंडीगढ़ के एक प्रतिष्ठित 5 स्टार होटल में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी के फेरों के दौरान सूट-बूट पहने दो अज्ञात युवक मेहमानों में घुलमिल गए और मौके का फायदा उठाकर दुल्हन का पर्स चोरी कर ले गए। इस पर्स में सोने के नेकलेस, कंगन, अंगूठी समेत करीब 15 तोले सोने की ज्वेलरी थी, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुल्हन के भाई डॉ. निखिल सेठी ने बताया कि फेरों के समय सभी लोग शादी की रस्मों में व्यस्त थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने दुल्हन का पर्स, जो कि स्टेज के पास रखा गया था, गायब कर दिया। जब कुछ देर बाद दुल्हन ने पर्स तलाशना चाहा तो वह वहां से गायब मिला। परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत ही होटल प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया गया। 

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो अज्ञात युवक होटल में सूट-बूट पहनकर घुसे थे और शादी समारोह में मेहमानों की तरह घूम रहे थे। बाद में, फेरों के दौरान उन्होंने मौका पाकर पर्स चोरी किया और होटल से निकल गए। पुलिस के अनुसार, होटल से बाहर निकलते समय इन चोरों की एक स्पष्ट वीडियो फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दोनों आरोपी नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News