गुरदास मान के पुत्र गुरइक मान बॉलीवुड अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी के साथ विवाह बंधन में बंधे

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 12:40 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र /राणा): पंजाबी गायक गुरदास मान के पुत्र गुरइक मान पटियाला में  पॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी के  साथ विवाह बंधन में बंध गए।

सबसे अहम बात यह रही कि कई दशक पहले जिस गुरुघर गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरदास मान और उनकी पत्नी मनजीत मान ने अपने विवाहित जीवन की शुरूआत की थी, उसी गुरुघर में गुरइक मान भी सिमरन कौर मुंडी के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में विवाह के बंधन में बंधे। इसके साथ ही गुरदास मान भी विवाह के बाद अपनी पत्नी के साथ फिएट कार में बैठ कर गए थे। अब गुरइक मान भी उसी कार में ही सिमरन कौर मुंडी के साथ बैठ के बारांदरी स्थित होटल में पहुंचे।  इस मौके पर कपिल शर्मा, मीका सिंह, बादशाह, हर्शदीप कौर, सरदूल सिकंदर, जेजी बी, बब्बू मान, राज तिवाड़ी, सुरिन्दर छिन्दा, जसवीर जस्सी, प्रीति सप्रू, गौहर खान आदि पहुंचे हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News