किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने भी अपनी पार्टी के 9 उम्मीदवारों की घोषणा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। वहीं किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी, जो राज्य किसान संगठनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ने भी अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि गुरनाम चढ़ूनी, जिनका चुनाव निशान कप प्लेट है, राज्य की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिसमें से उन्होंने 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चढ़ूनी ने कहा है कि इसी तरह से अब शेष रहती एक सीट पर भी शीघ्र ही ऐलान कर दिया जाएगा। किसान नेता चढूनी द्वारा जिन 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें अजनाला से चरनजीत गालिब, समाना से रछपाल सिंह जौड़ा माजरा, फतेहगढ़ साहिब से सर्बजीत मक्खन, नाभा से गुरिंदर कुमार बिट्टू, गुरदासपुर से इंद्रपाल, शाहकोट से डा. जगतार सिंह, दिड़बा से मालविंदर सिंह, दाखा से हरप्रीत सिंह मक्खू, संगरूर से जगदीप सिंह शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here