Big News: 15 August को लेकर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 04:08 PM (IST)

चंडीगढ़: सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की एक और धमकी सामने आई है। उसने 15 अगस्त को पूरे देश में बत्ती गुल करने की धमकी दी है। उसने कहा इस दिन थर्मल प्लांट्स में कोयले की सप्लाई ठप्प रखी जाएगी। पन्नू ने वीडियो जारी करते धमकी देते हुए  कहा आजादी वाले दिन कोयला सप्लाई करने वाली ट्रेनों को भी रोका जाएगा। इस धमकी के बाद से भारत पुलिस हरकत में आ गई है। पन्नू कई बार ऐसे धमकी भरे वीडियो जारी कर चुके हैं।

सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम  और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पन्नू ने 2 साल पहले  दुनिया भर के सिखों से  खालिस्तान के समर्थन में वोट करने की अपील की थी।  पन्नू पर हमेंशा ही सिख युवकों भड़काने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने यू.ए.पी.ए. के तहत पन्नू को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News