गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने संभाला पुलिस कमिश्नर का चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 12:52 PM (IST)

जालंधर(सोनू): दर्जनों मासूम बच्चों का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतारने वाले बेबी किलर दरबारा सिंह व और कई बड़े गैंगस्टरों व अपराधियों को जेल की हवा खिलाने वाले आई.पी.एस. रैंक के अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर  ने 14 साल बाद फिर से बतौर पुलिस कमिश्नर जालंधर की कमान  संभाल ली है। आज डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी। PunjabKesari

शहर में बतौर कमिश्नर आफ पुलिस भुल्लर की तैनाती से जालंधर वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है क्योंकि भुल्लर जालंधरियों की नब्ज से अच्छी तरह वाकिफ हैं । आई.पी.एस. गुरप्रीत सिंह भुल्लर का जालंधर से पुराना नाता रहा है। उनके दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर व पिता गुरइकबाल सिंह भुल्लर भी जालंधर के एस.एस.पी. रहे हैं और खुद गुरप्रीत भी जालंधर में लंबा समय एस.एस.पी. पद पर तैनात रह चुके हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News