पंजाब के लोकसभा चुनावों में राजस्थान के इन नेताओं ने संभाला मोर्चा, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 07:36 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लोकसभा चुनावों के दौरान जहां कहीं भी वोटिंग की प्रक्रिया मुकम्मल हो रही है, वहां के बडे नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में प्रचार के लिए दूसरे राज्यों का रूख कर रहें हैं। इससे जुडा मामला पंजाब में भी देखने को मिल रहा है, जहां राजस्थान भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है।

इनमें भाजपा की तरफ से राजस्थान से संबंध रखने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी ने कई दिनों से पंजाब में डेरा जमाया हुआ है और अब पंजाब में रहने वाले राजस्थान के लोगों को साधने के लिए खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा लुधियाना में दस्तक दी गई है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के भाजपा नेताओं की एक बडी फौज भी इस काम के लिए पिछले कई दिनों से यहां सक्रिय है। इस मामले में अगर कांग्रेस की बात करें तो राजस्थान से संबंध रखने वाले पूर्व प्रभारी हरीश चौधरी को स्पेशल आर्बजवर बनाकर भेज दिया गया है और आने वाले दिनों के दौरान राजस्थान के पूर्व सी एम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के पंजाब में आकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News