लोकसभा चुनाव: पंजाब के इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों ने किया बायकॉट

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 10:58 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): लुधियाना लोकसभा सीट पर 43 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं वोटें डालने को लेकर वोटरों में भारी उत्साह पाया जा रहा है और वोटर वोट डालने के लिए सुबह 6.45 पर लाइनों में आ खढ़े हुए जबकि वोट डालने का समय सुबह 7 बजे आरंभ किया गया है। वहीं विधान सभा हलका दाखा के गांव भूंदड़ी व विधानसभा हलका जगराओं के गांव अखाड़ा में कोई भी वोटर वोट डालने नहीं गया और वोटरों ने मतदान का पूरी तरह बायकाट कर दिया है।

गौरतलब है कि इन गांवों में सी.एन.जी. गैस प्लांट लग रहे जिसका गांववासियों द्वारा विरोध किया गया था वहीं चुनाव दौरान सत्ताधारियों व सताता आनंद भोग चुके को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया गया है। सुरक्षा प्रबंधो को लेकर पुलिस मुलाजिम व पैरमिलिट्री फोर्स तैनात है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News