श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव: संगत के स्वागत के लिए जिले में लगेंगे 25 गेट

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 09:25 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर/सोढी/तिलकराज): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके सौंदर्यीकरण योजना के तहत इस ऐतिहासिक शहर को आने वाली मुख्य सड़कों व चौकों पर देश-विदेश से आने वाली संगत का स्वागत करने के लिए 25 स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर कपूरथला इंजी. डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में सुल्तानपुर लोधी को जोडऩे वाली मुख्य सड़कों व चौकों की पहले से तस्दीक कर स्वागती गेट लगाने का काम पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है और 16 अक्तूबर तक सभी गेट स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गेटों की ऊंचाई करीब 20 फुट, जबकि चौड़ाई 40 फुट रखी गई है।


इन जगहों पर होंगे स्वागती गेट
डी.सी. ने बताया कि कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड वाया फत्तूढींगा ऊपर जहांगीरपुर, खीरांवाली, उच्च, फत्तूढींगा, तलवंडी चौधरियां, मेवा सिंह वाला, शालापुर बेट, सूजोकालिया, मुंडी मोड़ पर स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। साथ ही सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला सड़क वाया रेल कोच फैक्टरी पर झल्ल लेई वाला, डडविंडी, कड़ाहल नौ आबाद, कड़ाहल कलां, भाणोलंगा गांव सामने स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार गोइंदवाल साहिब से सुल्तानपुर लोधी रोड पर अमृतसर, मलसियां-लोहियां से सुल्तानपुर लोधी रोड पर ताशपुर, लोहियां-सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव दीपेवाल, रेल कोच फैक्टरी-तलवंडी चौधरियां रोड पर गांव मिठड़ा, फगवाड़ा-जालंधर रोड पर खजूरला, कपूरथला-जालंधर सड़क पर वडाला कलां, सुभानपुर-कपूरथला सड़क पर गांव बूट, नडाला-ढिलवां सड़क पर चचौकी व संगोवाल और ढिलवां-उ"ाा सड़क पर गांव भंडाल बेट में भी स्वागती गेट बनाए जा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News