550वें प्रकाश पर्व समागमों को समर्पित ‘शबद’ और ‘गीत’ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों को समर्पित देश के नामी फनकारों द्वारा गाए ‘शबद’ और प्रसिद्ध सूफी गायक पूरन चंद वडाली द्वारा गाए ‘गीत’ को अधिकारित तौर पर जारी किया। शबद ‘सत्गुरु नानक आए ने’ और गीत ‘गुरु दा लांघा’ जो आज रिलीज किया गया, 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित हैं। यह गीत विधायक डा. राज कुमार वेरका द्वारा लिखा गया है।

शब्द ‘सत्गुरु नानक आए ने’ हर्षदीप कौर ने कम्पोज किया है ,जिसे देश की नामी फिल्मी हस्तियों और फनकारों शंकर महादेवन, कपिल शर्मा, जसपिंद्र नरूला, शान, सलीम मर्चैंट, सुखशिंद्र शिंदा, रिचा शर्मा, शेखर रवजियानी और नीति मोहन ने गाया है।‘शबद’ और ‘गीत’ जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विधायक डा. राज कुमार वेरका, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा और प्रमुख सचिव सभ्याचार और पर्यटन विकास प्रताप भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News