Ludhiana के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल की एक और अचीवमेंट, पढ़ें

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 08:29 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जी.एन.आई.पी.एस. मॉडल टाउन के नाम में उस समय एक और अचीवमेंट शामिल हुई जब भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता पर प्रकाशित सी.बी.एस.ई. सेनबोसेक द्विवार्षिक ई-पत्रिका (जनवरी से जून 2023) के कवर डिज़ाइन के लिए स्कूल को देश भर में प्रंशसा मिली।

सी.बी.एस.ई. द्वारा पूरे भारत में से प्राप्त हज़ारों आवेदनों में से केवल 2 कवर डिज़ाईन का चयन किया गया है जिसमें से एक गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन का नाम भी है। स्कूल द्वारा भेजे गए लर्निंग फॉर लाइफ शीर्षक डिज़ाईन काे बेहद कला कार्य में प्रशंसा मिली है। प्रिंसिपल गुरमंत कौर गिल ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों ने संयुक्त रूप से 'लर्निंग फॉर लाइफ' नामक प्रविष्टि के माध्यम से नवीन विचारों को प्रस्तुत किया जो नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी एन.ई.पी. 2020 का वास्तविक सार भी है। इन अध्यापिकाओं में सारिका मिगलानी, अमिता शर्मा व अमनदीप कौर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कवर डिज़ाईन एन.ई.पी. की रचनात्मक सोच, करियर मार्गदर्शन, व्यावसायिक कौशल, तकनीकी सक्षम शिक्षण पर केंद्रित है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सभी स्टेक होल्डर्स को अपने काम, नवाचारों, विचारों आदि को साझा करने की अनुमति देता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News