पतंजलि के बिस्कुट में से निकला बाल, मामला प्रशासन तक पहुंचा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:52 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): निकटवर्ती गांव खुंडे हलाल के एक दुकान से खरीदे पतंजलि कंपनी के नारियल बिस्कुट के एक बिस्कुट में से बाल निकला, जिस पर खरीददार शिवराज सिंह ने यह मामला तुरंत उपायुक्त के ध्यान में लाया। इस अवसर पर पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेता तरसेम सिंह खुंडे हलाल भी उपस्थित थे।
शिवराज सिंह ने बताया कि उसने 22 अप्रैल को गांव के ही दुकानदार तरशपिंदर से बिस्कुटों का एक पैकेट खरीदा था। घर आकर जब वह बच्चों को यह बिस्कुट खिलाने लगा तो इसके एक बिस्कुट में से डेढ़ र्इंच लंबा बाल निकला। उसने बताया कि अगर बच्चा बिस्कुट खा जाता तो यह सीधा उसके पेट में जाना था व गंभीर नुकसान कर सकता था। उन्होंने आज यह मामला उपायुक्त डा. सुमित जारंगल के ध्यान में लाया, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त लखमीर सिंह को कार्रवाई करने के लिए कहा।
एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी अधिकारी तरूण बांसल को इसकी पड़ताल करने के लिए कहा। बांसल ने कहा कि बिस्कुट में बाल तो है परंतु नियमों के अनुसार बंद पैकेट वाली वस्तु का खुल जाने के बाद सैंपल नहीं भरा जा सकता। बांसल ने बताया कि वह गांव खुंडे हलाल के उस दुकानदार के पास पडे पैकेंटों के सैंपल भरेंगे जिससे शिवराज सिंह ने यह पैकेट खरीदा है, व यह नमूना सरकारी प्रयोगशाला में पड़ताल के लिए भेजा जाएगा। परिणाम आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
मजदूर नेता तरसेम सिंह ने कहा कि खाद पदार्थाे में इस तरह की लापरवाही बहुत बुरी है। इसलिए मानव शरीर को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इंसाफ की खारित वह खपतकार फोम का दरवाजा भी खटखटायेंगे।