Punjab : चलती कार में लगी आग, स्कूल जा रही अध्यापिका बाल बाल बची
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:33 PM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा) : शहर के ज्ञानी जैल सिंह नगर में आज सुबह एक चलती कार में आग लग गई। कार में सवार महिला अध्यापिका बाल-बाल बच गईं।
इस संबंध में कार चला रही अध्यापिका मनजीत कौर ने बताया कि वह मलिकपुर स्कूल में पढ़ाती हैं और आज सुबह स्कूल जा रही थीं। जब वह रूपनगर से कॉलेज रोड होते हुए जा रही थी तो उसने कार से धुआं निकलता देखा। वह ज्ञानी जैल सिंह नगर स्थित पार्क के पास पहुंची। जब उसने कार से बाहर निकलकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था और ऊंची लपटें निकलने लगी थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसका कार्यालय ज्ञानी जैल सिंह नगर में स्थित है। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। कार में आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार शिक्षिका बाल-बाल बच गई।