मातम में बदली खुशियां, रक्षा बंधन से पहले भाई की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 05:49 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्वनी): गांव सेखोवाल में एक घर में होने वाले विवाह समारोह की खुशियां उस समय गमी में बदल गईं, जब एक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रितपाल सिंह उर्फ गोरा पुत्र राजबीर सिंह निवासी गांव सक्खोवाल अपनी स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर अपने गांव से श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब में माथा टेकने के लिए जा रहा था। जब यह बटाला श्री हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित कस्बा उधनवाल के पास पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिस कारण उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास जुटे लोगों ने तुरंत नौजवान प्रितपाल सिंह के परिजनों को सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे, जो अपने लड़के को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही इसने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता राजबीर सिंह ने बताया कि उनके नौजवान बेटे का शगुन बुधवार 31 अगस्त को था। मौत की खबर सुनकर विदेश में बैठी बहन के शगुन और राखी की खुशियां गम में बदल गईं। युवक की हुई इस दर्दनाक मौत पर किसान मजदूर युवा एकता पंजाब संगठन के नेता हरविंदर सिंह खुजाला और अखिल भारतीय योद्धा संघर्ष दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह समेत पूरे संगठन ने परिवार के साथ गहरा दुख व्यक्त किया है। उधर, युवक की मौत से पूरे इलाके में सनसनी की लहर फैल गई है तथा मृतक युवक प्रितपाल सिंह का अंतिम संस्कार 30 अगस्त दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे गांव के श्मशानघाट में किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here