हरदीप पुरी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 11:18 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : केंद्र सरकार के तत्वधान में आयोजित " रोज़गार मेला " के दौरान यूनियन मिनिस्टर पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त नए लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मेले के तीसरे चरण का आयोजन कस्टम कमिश्नरेट, लुधियाना द्वारा श्री गुरु नानक देव भवन में किया गया, जिस दौरान विभिन्न विभागों में तैनात लोगों को नियुक्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री पुरी ने नई नियुक्तियों को बधाई देते हुए, अमृत काल के दौरान सकारात्मक सोचने और भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए पुरी ने कहा कि भारत 2047 देशों में से एक विकसित देश है। उन्होंने कहा कि युवा नए भारत के उत्तराधिकारी होंगे, जिसके लिए उन्हें जिम्मेदारी से काम करना होगा। पुरी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित कर रही हैं और उनकी वित्तीय स्थिति को बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं ने विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान कई देशवासियों की मदद की है। देश भर से चुने गए नए नियुक्त व्यक्ति पंजाब और चंडीगढ़ में भारत सरकार के विभागों में जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, तकनीशियन, कस्टम में निरीक्षक, चौकीदार आदि के विभिन्न पदों में शामिल होंगे। इस रोजगार कार्यक्रम के दौरान कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल से सीखने में शामिल नए अधिकारियों के अनुभव को भी सांझा किया गया। पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया गया था। इस बार तीसरे चरण में 71 हजार नियुक्ति पत्र नए नियुक्ति को अप्पोइटमेंट लेटर सौंपे गए हैं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रिंसिपल कमिश्नर सेंट्रल जी.एस.टी. लुधियाना विकास कुमार, सेंट्रल जी.एस.टी. कमिश्नर (ऑडिट) हरदीप बत्रा, डी.आर.आई. एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर सौरभ स्वामी, डायरेक्टर (पोस्ट) जितिन बंसल, पंजाब नेशनल बैंक जोनल मैनेजर पुष्कर तराई, कस्टम एडिशनल कमिश्नर नीरज चौबे व नोडल ऑफिसर रोज़गार मेला उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here