देश-विदेश से हरीके वेटलैंड पहुंचे रंग-बिरंगे पक्षी कर रहे हैं अठखेलियां

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 02:55 PM (IST)

तरनतारन: जिला तरनतारन व फिरोजपुर के अधीन आते कस्बा हरीके पत्तन वेटलैंड में पहुंच चुके रंग-बिरंगे विदेशी पक्षियों की संख्या बढ़ कर 35 हजार से ऊपर हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ कर 1 लाख तक पहुंच जाएगी। विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक पक्षियों के अलावा इस बार कुछ नए पक्षियों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वेटलैंड में पक्षियों की रौनक लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यावरण प्रेमी इन पक्षियों को देखने के लिए वेटलैंड में दस्तक दे रहे हैं।

हरीके पत्तन के वेटलैंड में विदेशी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के पहुंचने से पर्यावरण बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है। वेटलैंड का पर्यावरण सुंदर पक्षियों की सुरीली आवाजों से चहचहा रहा है। सुंदर पक्षी मौज-मस्ती करते हुए दरिया के पानी में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं। बर्ड सैंचुरी (वेटलैंड) में बीते सालों के दौरान वूली नैकड स्ट्रोक नामक नए पक्षी को देखा गया था। जो काफी सालों के बाद हरीके पत्तन वेटलैंड पहुंचा था। इस पक्षी के इस साल भी पहुंचने की संभावना है। पहले की तरह हर साल रूडी शैलडक, कौमन शैलडक, शौवलर, कौमन पोचर्ड, रैड क्रिस्टड पोचर्ड, ग्रे लैग गीज, पिन टेल, नोर्थन शौवलर, गाडवाल, गाडविट, रफ, नार्थन लैपविंग, फिरोजनस पोचर्ड, सैंड पाइपर, साइबेरियन गल्ज, सपुन बिल्ज, पेंटड स्ट्रोक, कौमन टोचर्ड के अलावा करीब 250 प्रजाति के पक्षी हर साल हरीके वेटलैंड में पहुंचते हैं।

हरीके वेटलैंड में तैनात जिला वन विभाग के रेंज अधिकारी कमलजीत सिंह व वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के सीनियर कोऑर्डिनेटर अधिकारी मैडम गीतांजलि कंवर ने कहा कि आने वाले दिनों में पक्षियों की संख्या की जाएगी। हरीके पत्तन वेटलैंड में पक्षी हरीके सैंट्रल एशियन फ्लाई वे द्वारा पहुंचते हैं जो मंगोलिया, क्रिगेस्तान, यूरोप, रशिया, साइबेरिया के अलावा लेह लदाख, जम्मू-कश्मीर से भी पहुंचे हैं। विभिन्न टीमों द्वारा पक्षियों की सुरक्षा के लिए पैट्रोलिंग की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News