फतेहवीर की तरफ किसी का ध्यान नहीं, मंत्रियों को तो अपने आराम की पड़ीः चीमा

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 05:16 PM (IST)

जालंधरः मानसा के गांव भगवानपुर में 110 फुट गहरे बोरवैल में फंसे फतेहवीर के मामले में पंजाब सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर आ रही है। कमजोर सरकारी कारवाई पर 'पंजाब केसरी' से बातचीत करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में बुरी तरह फेल साबित हुई है। पंजाब सरकार की कमजोर कार्यप्रणाली के कारण 72 घंटों के बाद भी फतेहवीर बोरवैल में ही फसा हुआ है।

चीमा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बिजली विभाग और खेतीबाड़ी विभाग की मदद से पंजाबभर में ऐसे बंद पड़े बोरवैलों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि फतेहवीर की मदद के लिए कैप्टन के मंत्री आगे नहीं आए। राज्य के मंत्रियों को तो बस अपने आराम की पड़ी है जिस कारण वह मौके पर कारवाई करने के लिए भी नहीं गए और ना ही इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News