सत्ता जाते ही क्यों जागता है बादलों का ‘पंजाब मोह’: चीमा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 11:44 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने कहा कि बादल परिवार में पंजाब की सत्ता से बाहर होते ही पंथ और पंजाब के प्रति मोह जाग उठता है। पंजाब के लोगों को भावनात्मक तौर पर ‘ठगने’ के लिए बादल पंजाब के पानी, चंडीगढ़ और पंथ को खतरे का राग अलापना शुरू कर देते हैं परंतु पंजाब के लोग अब अच्छी तरह समझ चुके हैं।

लोग अब बादलों की गुमराह करने वाली बातों का शिकार नहीं होंगे। विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बादल और कैप्टन को पंजाब व पंजाबियों के हितों की न कभी परवाह थी और न ही रहेगी। यदि होती तो चंडीगढ़ पंजाब का होता, पंजाब का पानी लूटा न जाता और पंजाब के लोग तथा खेत प्यासे न मरते। चीमा ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय अकाली दल पंजाब पर राज कर चुका है, जिसमें ज्यादातर समय प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री रहे। चीमा ने सुखबीर सिंह बादल से पूछा है कि वह बताएं इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ के बारे में क्या किया? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News