अध्यापकों पर लाठीचार्ज रचा-रचाया सरकारी हमला : चीमा

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक व नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पटियाला में मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज को रचा-रचाया सरकारी हमला करार दिया है। चीमा ने कहा कि सरकार को संघर्षरत अध्यापकों के साथ बातचीत करनी चाहिए। 

चीमा ने कै. अमरेंद्र को घेरते हुए कहा कि यदि वह संघर्ष कर रहे अध्यापकों की बात सुन लेते तो पुलिस और अध्यापकों के बीच दुर्भाग्यपूर्ण टकराव न होता। चीमा ने कहा कि ठंड में पुलिस और प्रशासन की ओर से मोती महल की सरपरस्ती में अध्यापकों पर बहुत बेरहमी से हमला किया गया है। पानी की बौछारें फैंकी गईं और पुलिस ने अपने बल का दुरुपयोग किया जिससे काफी अध्यापकों के घायल और बेहोश होने की सूचना मिली है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चीमा ने कहा कि यह तानाशाही कार्रवाई है। कै. अमरेंद्र को इस हद तक नहीं जाना चाहिए था। चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन अध्यापक जत्थेबंदियों के साथ डटकर खड़ी है और यह मामला पंजाब विधानसभा में भी जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News