RPG अटैक और नशीले पदार्थों  की तस्करी को लेकर हरसिमरत बादल ने CM मान पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने से शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने से पंजाब एक जलते हुए ज्वालामुखी के समान बन गया है तथा गृहयुद्ध की कगार पर है। यह बयान उन्होंने मंगलवार को संसद में पंजाब में ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर नियम 193 के तहत दिया। श्रीमती बादल ने कहा कि ‘आप’ पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2022 के विधानसभा चुनाव से 10 दिन पहले नशे का सफाया करने का वायदा किया था लेकिन पिछले 9 महीनों से नशे की समस्या बढ़ती जा रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है। 

उन्होंने कहा कि हथियारों के साथ-साथ नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है, इससे नार्को आतंकवाद में बढ़ौतरी हुई है तथा पंजाब में पहली बार आर.पी.जी. हमले देखे जा रहे हैं। बादल ने कहा कि इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने ड्रग्स मामलों में चार्जशीट दायर करने में नाकाम रहने के लिए आप पार्टी की सरकार को फटकार लगाई थी। उन्होंने बताया कि शीर्ष अदालत ने ड्रग्स से संबंधित 31000 केस दर्ज करने के बावजूद मुट्ठीभर आरोप पत्र दायर करने के लिए सरकार की खिंचाई की थी। उन्होंने कहा कि यह भी बेहद चिंता का विषय है कि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी में पंजाब एक नंबर पर आ गया है। यह सब मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रहने के कारण हो रहा है। बठिंडा की सांसद ने बताया कि कांग्रेस ने भी नशे को रोकने की बजाय इस खतरे को आगे फैलाने पर नजर रखी और यहां तक कि जहरीली शराब और अवैध डिस्टिलरियों के प्रसार पर भी आंखें मूंद लीं, जिसके कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News