पंजाब सरकार को लाडोवाल फूड पार्क का उद्घाटन लटकाना नहीं चाहिए था: हरसिमरत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कांग्रेस सरकार लुधियाना के आधुनिक बूचडख़ाने का उद्घाटन कर रही है, जिसके लिए उनके मंत्रालय द्वारा 7.93 करोड़ रुपए की ग्रांट दी गई है पर फूड प्रोसैसिंग मंत्रालय के कारण तैयार हुए लाडोवाल फूड पार्क का उद्घाटन करने से हाथ खींच रही है, जोकि सही नहीं है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लुधियाना के आधुनिक बूचडख़ाने को बचाने के लिए 19.50 करोड़ रुपए का खर्चा आया है, जिसमें से 7.93 करोड़ रुपए की ग्रांट फूड प्रोसैसिंग मंत्रालय द्वारा दी गई है। इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन प्रोसैसिंग इंडस्ट्री तथा उपभोक्ताओं की कठिनाइयों को दूर करेगा। मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन (पी.ए.आई.सी) को तत्काल इस फूड पार्क को शुरू करने का निर्देश देने के लिए कहते हुए हरसिमरत बादल ने कहा कि इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन इतना क्यों लटकाया गया है, इसकी जांच करवाई जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News