हरसिमरत की कैप्टन को चुनौती ‘बेअदबी कांड में सबूत है तो बादल परिवार को जेल में बंद करो’ z
punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 12:13 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): बठिंडा के लोकसभा सदस्य व केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडी साबो में वर्कर मिलनी को सम्बोधित करते हुए कैप्टन सरकार को खुलेआम चुनौती देकर कहा कि सरकार लोगों को बेअदबी कांड के नाम पर गुमराह कर सिर्फ वोटें लेना चाहती है। अगर सरकार के पास बेअदबी कांड संबंधी कोई सबूत है तो बादल परिवार को जेल में बंद करे।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा सिख पंथ के हित के लिए लड़ता रहा है परन्तु मौजूदा समय साका नीला तारा कारण सिखों के गुरूधाम गिराने वाली पार्टी अपने आप को पंथ हितैषी दर्शाकर झूठे आरोपों तहत शिरोमणि अकाली दल को बदनाम करने में लगी हुई है। कैप्टन सरकार को बने 2 वर्ष हो चुके हैं और अभी तक बेअदबी कांड का एक भी ऐसा सबूत सरकार पेश नहीं कर सकी जो अकाली सरकार के खिलाफ जाता हो। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को गलत तरीके से कैश कर अकालियों को बदनाम कर कांग्रेस सरकार चुनाव जीतना चाहती है। आम आदमी पार्टी व टकसाली अकाली दल के समझौते पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अच्छी बात है लेकिन जीरो के साथ जितने भी जीरो जुड़ जाएं, नतीजा जीरो ही होगा। केंद्रीय मंत्री बीबी बादल ने इस मौके पर हलके के गांवों की पंचायतों, क्लबों व समाज सेवी संस्थाओं को 1 करोड़ 11 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक बांटे।