पराली प्रबंधन के लिए सांसदों को सांसद निधि इस्तेमाल करने की अनुमति दें PM: हरसिमरत

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 09:32 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह पराली जलाने की प्रथा रोकने के लिए सांसदों को सांसद निधि योजना कोष (एम.पी.एल.ए.डी.) से अपने निर्वाचन क्षेत्रों के किसानों के लिए फसल अवशेष हटाने वाली तथा सुपर सीडर मशीनें खरीदने की अनुमति दें।

इस संबंधी प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मशीनों की कीमतों का इतना ज्यादा होना है कि गरीब किसान उसे खरीद नहीं सकते। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस काम के लिए आवश्यक महंगी मशीनरी के अभाव के कारण किसानों के पास फसल अवशेषों से छुटकारा पाने का कोई अन्य रास्ता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News