Jalandhar का चर्चित ‘हलवाई’ उठा ले गई हरियाणा पुलिस, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने!

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:39 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जालंधर जिले का जाना-माना मिठाई कारोबारी अजय अरोड़ा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे संदिग्ध हवाला कारोबार और पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, एडवोकेट रिजवान की पहचान के बाद पंजाब पुलिस ने अजय अरोड़ा के खिलाफ छापेमारी की। दोनों को देर रात इलाका मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जालंधर के मलसियां का रहने वाला अजय अरोड़ा का संपर्क पाकिस्तान में बैठे लोगों से था। वह वहां से पैसा लेकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के पास छिपाता था। उसके पास से करीब 35 लाख रुपए की बरामदगी की जानी है। वहीं, रिजवान के पास से भी बड़ी रकम और कुछ संदिग्ध दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अजय अरोड़ा की भूमिका काफी खतरनाक थी। अभी तक की जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान के लोगों के कहने पर पैसे भेजता और उसका हिसाब रखता था। अब इस मामले की जांच केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News