हवलदार 13 हजार रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 08:54 AM (IST)

बठिंडा(विजय): विजीलैंस विभाग ने एंटी पॉवर थैफ्ट थाना बठिंडा में तैनात पंजाब पुलिस के एक हवलदार को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 

विजीलैंस के एस.एस.पी. डा. नरेंद्र भार्गव ने बताया कि वर्कशॉप संचालक गुरमोहर सिंह निवासी सरदूलगढ़ की शिकायत पर विजीलैंस के प्रभारी डी.एस.पी. संदीप सिंह ने हवलदार वजीर सिंह को जुर्माना माफ करवाने की एवज में रिश्वत के 13 हजार रुपए सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

बता दें कि बिजली विभाग ने जांच के दौरान मीटर में गड़बड़ी पाए जाने पर शिकायतकर्ता वर्कशॉप संचालक गुरमोहर पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर आरोपी हवलदार गुरमोहर से मिला और उससे जुर्माने की रकम माफ करवाने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग की जबकि मामला 13 हजार रुपए में तय हुआ। विभाग ने गवाहों की मौजूदगी में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आरोपी हवलदार को हवालात में बंद कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News