Ludhiana: मेहनत लाई रंग, जिस कॉलेज में छात्र बन कर की थी पढ़ाई, वहीं बने Principal

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:13 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : एससीडी सरकारी कॉलेज, लुधियाना के पूर्व छात्र प्रोफेसर (डॉ.) गुरशरण जीत सिंह संधू ने आज कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। यह नियुक्ति कॉलेज की गौरवशाली विरासत में एक नई प्रेरणादायक शुरुआत है। डॉ. संधू ने 1986-88 के दौरान इसी कॉलेज से एम.एससी. गणित की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एम.फिल पंजाब विश्वस्कूल, चंडीगढ़ से और पीएच.डी. हिमाचल प्रदेश विश्वस्कूल, शिमला से प्राप्त की। उनका शिक्षण सफर 1990 में शुरू हुआ और 1995 में पीपीएससी के माध्यम से सरकारी सेवा में प्रवेश किया। वे 1998 से एससीडी कॉलेज के पी.जी. गणित विभाग में कार्यरत हैं और 2012 में प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए।

35 वर्षों के अपने शिक्षण जीवन में डॉ. संधू ने पंजाब विश्वस्कूल चंडीगढ़, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। उन्होंने अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, पोलैंड, यूगोस्लाविया और रोमानिया में 25 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 60 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनकी जीवनी 2009 में अमेरिका के हूज़ हू इन द वर्ल्ड में प्रकाशित की गई थी।

डॉ. संधू अकादमिक प्रशासन में भी अग्रणी रहे हैं। वे आईआईएसईआर मोहाली की अकादमिक परिषद, पंजाब विश्वस्कूल के विज्ञान व कला संकाय तथा गणित बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के सक्रिय सदस्य रहे हैं। साथ ही वे गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना व खालसा कॉलेज, अमृतसर में भी शिक्षा-संबंधी समितियों से जुड़े रहे हैं। अमेरिका स्थित जर्नल ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ और एशियन जर्नल ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ में वे तकनीकी संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वहीं कॉलेज स्टाफ, छात्र समूह और विभिन्न अकादमिक संगठनों ने डॉ. संधू का गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर के शिक्षाविदों व गणमान्य नागरिकों ने इस अवसर को सम्मानपूर्वक सराहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News